असम के तिनसुकिया स्थित ऑयल इंडिया के तेल के कुएं नंबर 5 के पास पुनः आग लगने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक कुएं के पास विस्फोट हुआ है जिसमें तीन विदेशी एक्सपर्ट्स घायल हुए हैं। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है जहां उनकी हालत स्थिर है। बता दें कि इस कुएं में एक महीने से अधिक समय से आग जल रही है। फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब बागजान के तेल क्षेत्र में आग बुझाने का काम चल रहा था। फिलहाल ऑपरेशन रुका हुआ है। ऑयल इंडिया ने बयान जारी कर कहा कि तीनों विशेषज्ञों को मामूली चोटें आई हैं। घटना के बारे में समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि आग बुझाने वाले बीओपी को लगाने से पहले कुएं को खोलने के लिए रास्ते में आग लग गई। गुवाहाटी से 500 किमी दूर बागजान तिनसुकिया में तेल के कुएं में 27 मई को एक विस्फोट हुआ था और तब से गैस रिसाव हो रहा है। जिससे क्षेत्र के जनजीवन को नुकसान हो रहा है।