नई दिल्ली। 8 दिसंबर को कृषि कानूनों के विरोध में भारत बंद का ऐलान किया गया है। देश भर की ज़्यादातर विपक्षी पार्टियों ने भारत बंद का समर्थन किया है। लेकिन इससे पहले केंद्र सरकार के सांकेतिक विरोध का बड़ा अनोखा और दिलचस्प नज़ारा देखने को मिला है।

नोएडा में कृषि कानूनों का विरोध कर रहे एक किसान ने हिंदी के एक मशहूर मुहावरे की याद दिलाते हुए भैंस के आगे बीन बजानी शुरू कर दी। दरअसल किसान का इरादा यह दिखाने का था कि किसानों की मांगों के मामले में केंद्र सरकार का रवैया काफी कुछ वैसा ही है जैसा बीन बजाने पर भैंस का होता है।  





बता दें कि 26 नवंबर से किसान लगातार कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। हालांकि केंद्र सरकार और किसानों के बीच पिछले 12 दिनों में तीन दौर की बातचीत हो चुकी है। किसान सरकार से तीनों कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार इसके लिए अब तक तैयार नहीं दिख रही है। बहरहाल सरकार और किसानों के बीच 9 दिसंबर को एक बार फिर बातचीत होनी है। लेकिन उससे पहले किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। सरकार ने आज किसान आंदोलन को जिस तरह विपक्ष के भ्रम फैलाने का नतीजा बताकर उनके मुद्दों को खारिज करने की कोशिश की, उसे देखकर जल्द समाधान निकाले जाने की ज्यादा उम्मीद नहीं लग रही है।