दिल्ली। कोरोना टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने घोषणा की है कि आगामी 1 मार्च से देश के 60 साल से अधिक उम्र वालों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी टीका लगाया जा सकेगा। देशभर में 10 हजार सरकारी केंद्रों में कोरोना की वैक्सीन फ्री में लगाई जाएगी। 20 हजार निजी केंद्रों में भी कोरोना की वैक्सीन लगाने का इंतजाम किया जा रहा है, हालांकि वहां टीका लगवाने के लिए पैसे देने होंगे।



 





केंद्रीय मंत्री ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा है कि जो लोग निजी अस्पतालों में वैक्सीन लगवाना चाहेंगे, उन्हें कितने पैसे देने होंगे इसका फैसला अब तक नहीं हुआ है। लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय निजी अस्पतालों और दवा कंपनियों से बातचीत करके अगले दो-तीन दिनों में इस बारे में फैसला कर लेगा। केंद्र सरकार के ज्यादातर मंत्री टीका लगवाने के लिए अपनी जेब से पैसे देंगे।



केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि देश भर में कोरोना वैक्सीनेशन का पहला चरण 16 जनवरी से शुरू हुआ था। और 24 फरवरी तक लगभग 1.07 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। जबकि 14 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है। देशभर में सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स और फिर फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया है। इनमें स्वास्थ्यकर्मी, सफाई कर्मी, पुलिसकर्मी और रेवेन्यू विभाग के कर्मचारी शामिल हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,742 नए मरीज मिले हैं। देश भर में 14,037 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। पिछले कुछ दिनों के दौरान महाराष्ट्र और केरल समेत पांच राज्यों में कोरोना के मामले सबसे तेज़ी से बढ़े हैं।