पटना। बिहार में आज 71 सीटों पर पहले चरण के मतदान हो रहे हैं। इस चरण में कई वरिष्ठ नेताओं की साख दांव पर है। ऐसी ही एक सीट गया टाउन सीट है जहाँ से कृषि मंत्री और बीजेपी नेता प्रेम कुमार चुनाव लड़ रहे हैं। प्रेम कुमार जब वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे तो उनके गले में बीजेपी का पटका लगा हुआ था। इसके साथ ही प्रेम कुमार के चेहरे पर बीजेपी के चुनाव चिन्ह वाला मास्क भी था। प्रेम कुमार पोलिंग बूथ के अंदर तक बीजेपी के निशान वाला ही पटका और मास्क पहनकर ही वोट डालने गए।

पोलिंग बूथ के अंदर जब कृषि मंत्री से कहा गया कि यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है, तब मंत्री जी ने सिर्फ इतना ही कहा कि उनकी ऐसी कोई मंशा नहीं थी। मंत्री जी के इस रवैये पर उनकी खूब आलोचना हो रही है। प्रेम कुमार न सिर्फ सरकार में मंत्री हैं बल्कि सात बार विधायक रह चुके हैं। ऐसे में कृषि मंत्री की आलोचना करने वाले कह रहे हैं कि इतने वरिष्ठ नेता द्वारा यह रवैया अपनाया जाना कतई शोभनीय नहीं है। इससे पहले प्रेम कुमार के साइकिल पर सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचने की भी चर्चा हो रही थी, लेकिन उनके द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने की आलोचना में उनके साइकिल चलाने की खबर पीछे छूट गई।