केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन 22 मई को विश्व स्वास्थ्य संगठन कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में एक नई जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. भारत को विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी बोर्ड में शामिल करने के प्रस्ताव पर 19 मई को मुहर लगने के बाद यह निर्णय लिया गया है. डॉ हर्षवर्धन जापान के डॉक्टर हिरोकी नकाटमी की जगह लेंगे.

दरअसल, पिछले साल ही विश्व स्वास्थ्य संगठन के दक्षिण-पूर्व एशिया समूह ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया था कि भारत को तीन साल के कार्यकाल के लिए कार्यकारी बोर्ड के लिए चुना जाएगा.

मीडिया संस्थान बिजनेस लाइन के अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक एक अधिकारी ने नाम ना बनाने की शर्त पर बताया कि 22 मई को डॉ हर्षवर्धन का चयन कार्यकार बोर्ड की बैठक में किया जाएगा.

ClickCorona Update: पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 5,611 मामले

उन्होंने बताया कि यह जिम्मेदारी हमेशा के लिए नहीं है और हर्षवर्धन को केवल कार्यकारी बोर्ड की बैठकों की अध्यक्षता करने की आवश्यकता होगी. इस कार्यकारी बोर्ड में 34 सदस्य होंगे, जो स्वास्थ्य क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले होंगे.

अधिकारी ने बताया कि पिछले साल तय किया गया था कि 22 मई से शुरू होने वाले पहले वर्ष के लिए भारत का उम्मीदवार कार्यकारी बोर्ड का अध्यक्ष होगा.

विश्व स्वास्थ्य संगठन का कार्यकारी बोर्ड साल में कम से कम दो बार बैठक करता है. आमतौर पर मुख्य बैठक जनवरी में होती है.