नई दिल्ली। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए काउंटिंग जारी है। रुझानों में बड़ा उलटफेर हो गया है। भाजपा को बहुमत मिलता नजर आ रहा है। इससे पहले शुरुआती रुझानों में सुबह 8 बजे से कांग्रेस एक तरफा जीत की ओर थी। पार्टी ने 9.30 बजे तक 72 सीटों को छू लिया था। भाजपा कम होकर 12 सीटों पर आ गई थी। लेकिन अचानक रुझान पलट गए। इसे लेकर कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं।



कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि चुनाव आयोग वेबसाइट पर डेटा शो नहीं कर रहा है। कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग पर नतीजे अपडेट करने में देरी का आरोप लगाया है।इस संबंध में पार्टी ने चुनाव आयोग से लिखित शिकायत की है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने एक ट्वीट में लिखा कि लोक सभा नतीजों की तरह हरियाणा में भी चुनावी रुझानों को जानबूझकर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर धीमे धीमे शेयर किया जा रहा है। क्या भाजपा प्रशासन पर दबाव बनाने की चेष्टा कर रही है।



जयराम रमेश ने मीडिया से बातचीत में कहा, "हमें उम्मीद है चुनाव आयोग हमारी शिकायत का जवाब देगा। अभी तक दस-बारह राउंड की गिनती हो चुकी है लेकिन सिर्फ तीन-चार राउंड के नतीजे ही अपडेट किए गए हैं। चुनाव आयोग को सौंपे ज्ञापन में जयराम रमेश ने कहा है कि नौ से ग्यारह बजे के बीच चुनाव आयोग की वेबसाइट पर आ रहे परिणामों अपडेट करने में देरी हो रही है। इससे ऐसे नैरेटिव फैलाने में मदद मिलेगी, जो पूरी प्रक्रिया को कमज़ोर करेंगे। हमें डर है कि इस नैरेटिव का इस्तेमाल कुछ असमाजिक तत्व मतगणना को प्रभावित करने में भी कर सकते हैं।





कांग्रेस पार्टी ने मतगणना में गड़बड़ी की आशंका जताई है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि चैनल अपने रिपोर्टर के आंकड़े नहीं बल्कि चुनाव आयोग के आंकड़े दिखा रहे हैं और चुनाव आयोग के आंकड़े 4 या 5वें राउंड के हैं जबकि हमारे कंट्रोल रूम से 11/12 राउंड के आंकड़े आ चुके हैं। पवन खेड़ा ने विनेश फोगाट का उदाहरण देते हुए कहा कि वह हमें मिल रही सूचना के मुताबिक 12वें राउंड के बाद काफी आगे चल रही हैं लेकिन EC की वेबसाइट पर उन्हें काफी पीछे दिखाया जा रहा है। हम चुनाव आयोग से इस पर तुरंत कार्रवाई करने और रुझानों को अपडेट करने की मांग कर रहे हैं।