कानपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर अपनी बर्बरता को लेकर चर्चा में है। ताज़ा मामला कानपुर देहात का है, जहां पुलिसकर्मी गोद में बच्चा लिए एक शख्स के ऊपर लाठियां बरसाते नज़र आ रहे हैं। इस दौरान पीड़ित व्यक्ति लागतार पुलिसकर्मियों से रहम की भीख मांगता है, लेकिन पुलिसकर्मी लागतार पीड़ित की पिटाई करते हैं। 



सोशल मीडिया पर इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो गया है। जिसमें पीड़ित व्यक्ति पुलिसकर्मियों से लागतार यह कहते सुनाई दे रहा है कि बच्चे को लग जाएगी। वहीं शख्स की गोद में मौजूद बच्चा भी लगातार रोता बिलखता नजर आता है। लेकिन पुलिसकर्मी लागतार पीड़ित व्यक्ति को पीटते नज़र आते हैं। इतना ही नहीं पुलिस के वार से बच कर भागने की कोशिश करने पर पुलिसकर्मी पीड़ित व्यक्ति को पकड़कर दोबारा पीटना शुरू कर देते हैं। वहीं उसकी गोद से बच्चे को खींचने कोशिश भी करते हैं।



वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे और राज्य की योगी सरकार का कड़ा विरोध शुरू हो गया है। यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो साझा करते हुए राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। श्रीनिवास बीवी ने वीडियो में रोते हुए बच्चे का ज़िक्र करते हुए कहा है कि योगी जी इस मासूम की चीखें आखिर आपको सोने कैसे दे रही हैं?



वहीं बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने भी इस वायरल वीडियो को साझा करते हुए उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। वरुण गांधी ने कहा है कि सशक्त कानून व्यवस्था वो है, जहां कानून भय का हो, पुलिस का नहीं। बीजेपी सांसद ने कहा कि सशक्त कानून व्यवस्था वो है जहां कमजोर से कमजोर व्यक्ति को न्याय मिल सके।यह नहीं कि न्याय मांगने वालों को न्याय के स्थान पर इस बर्बरता का सामना करना पड़े,यह बहुत कष्टदायक है।भयभीत समाज कानून के राज का उदाहरण नहीं है।सशक्त कानून व्यवस्था वो है जहां कानून का भय हो,पुलिस का नहीं।





क्या है मामला 



वीडियो के वायरल होने और सोशल मीडिया पर कड़ा विरोध शुरू होने के बाद यूपी पुलिस हरकत में आ गई है। यूपी पुलिस ने गुरुवार देर रात पूरे मामले की जानकारी देते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।



कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र स्थित जिला अस्पताल में गुरुवार को कर्मचारी विरोध जता रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने विरोध जाहिर करते हुए डॉक्टरों ने अस्पताल में ओपीडी सेवा बंद कर दी थी। यूपी पुलिस ने सफाई में कहा है कि इसी दौरान एक व्यक्ति ने पुलिसकर्मियों से अभद्रता की, जिस कारण बल प्रयोग की स्थिति निर्मित हो गई।