जयपुर। दिल्ली से जयपुर जा रही बस में आग लग गई, हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई, वहीं 2 लोग गंभीर रुप से झुलस गए। दरअसल हाइवे पर हाईटेंशन तार की चपेट में आने से चलती बस में करंट फैल गया औऱ आग लग गई। हादसा जयपुर के अचरोल इलाके में हुआ। ड्राइवर बस को रिवर्स ले रहा था, तभी बस हाई वोल्टेज तार से टकरा गई, जिससे बस में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी की पूरे इलाके में केवल धुंआ नजर आ रहा था। बस को आग की लपटों में घिरता देख यात्रियों में चीख पुकार मच गई।

बस में आग लगने से दिल्ली-जयपुर हाइवे पर जाम लग गया। प्रत्यक्षदर्शियों की मदद से बस यात्रियों को बाहर निकाला गया। बस में कई घंटों तक आग की लपटें निकलती रहीं, बड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

इस घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा मौके पर पहुंचे। हादसे में झुलसे सभी यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। कुछ यात्री दिल्ली और कुछ जयपुर के निवासी थे। दिल्ली-जयपुर बस का संचालन एक निजी ऑपरेटर करता था।  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत में हादसे पर दुख जताया है।