नई दिल्ली। राहुल गांधी को लेकर दिए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के विवादास्पद बयान पर हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। आचार्य प्रमोद ने हिमंत बिस्व सरमा को देश का सबसे बड़ा लफंगा करार दे दिया है। वहीं आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने बीजेपी के तमाम नेताओं को दातुन से मुंह धोने की सलाह दे डाली है।



कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने हिमंत बिस्व सरमा के बयान पर आपत्ति जताई है। उन्होंने असम सीएम को टैग करते हुए ऐसे अमर्यादित बयान न देने की सलाह दी। दिग्विजय सिंह ने कहा कि हिमंत हम इस तरह के बयान की उम्मीद आपसे नहीं करते हैं। हमारे राजनीति मतभेद हैं, लेकिन इस तरह के बयान किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं हैं। 



दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट पर आचार्य प्रमोद ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बदतमीज आदमी से तमीज की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। पूरा देश जानता है कि यह बहुत बड़ा लफंगा है।





वहीं आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने भी असम सीएम के इस बयान को लेकर पूरी बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। जयंत चौधरी ने बीजेपी के नेताओं को दातुन से मुंह धोने की हिदायत देते हुए कहा है कि असम के मुख्यमंत्री ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। समय समय पर भाजपा के नेताओं को दातुन से मुंह धो लेना चाहिए। 





दरअसल उत्तराखंड में चुनावी प्रचार के दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था। असम सीएम ने कहा था कि हमने आपसे कभी इस बात का सबूत नहीं मांगा कि आप राजीव गांधी के ही बेटे हैं या नहीं। हिमंत बिस्व सरमा के इस बयान से बवाल मच गया और असम सीएम के बयान का पुरजोर विरोध शुरू हो गया। शनिवार को असम सीएम के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने देश भर में प्रदर्शन भी किए।