नई दिल्ली। पीएम मोदी के INDIA वाले बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है। विपक्षी ने एकस्वर में प्रधानमंत्री के इस रवैए का विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी पीएम के बयान पर करारा पलटवार किया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इसी INDIA ने अंग्रेज़ों की ईस्ट इंडिया कंपनी को हराया था।



मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया, 'नरेंद्र मोदी जी, आपको North East पर Act EAST Policy नहीं दिख रही, पर आपको EAST India Company दिख रही है। इस INDIA ने ही अंग्रेज़ों की East India Company को हराया था। इस INDIA ने ही Indian Mujahideen को भी हराया था। आप मणिपुर में हो रही बर्बरता व भयावह हिंसा पर संसद में कब बयान देंगे? मणिपुर के लोगों के घावों में मरहम लगाकर, वहाँ शान्ति कब बहाल करेंगे? विपक्ष देश को दिशा दे रहा है। प्रधानमंत्री खुद ही दिशाहीन हो गए हैं।'





संसद के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है, पिछले 3 दिनों से हंगामे के चलते दोनों सदनों का कार्यवाही नहीं चल पा रही है, आज चौथे दिन की कार्यवाही प्रारंभ होते ही सांसदों ने भारी हंगामा किया। राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, 'हम मणिपुर की बात हम कर रहें हैं, प्रधानमंत्री सदन के बाहर “INDIA” को “East India Company” बोल रहें हैं। कांग्रेस पार्टी हमेशा ‘मदर इंडिया’ यानि ‘भारत माता’ के साथ रही है। अंग्रेज़ों के ग़ुलाम तो भाजपा के राजनैतिक वंशज ही थे। अपनी ऊल-जलूल बयानबाज़ी से प्रधानमंत्री मोदी देश का ध्यान भटकना बंद कीजिये।'



मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी संसद में मणिपुर के बारे में बोलिये, INDIA यानि भारत को भला-बुरा कहकर प्रधानमंत्री के पद की गरिमा को छोटा मत कीजिये। बता दें कि पीएम मोदी ने आज सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए विवादास्पद बयान दिया था। उन्होंने कहा कि मैंने आज तक इतना दिशाहीन विपक्ष कभी नहीं देखा। इसी दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष द्वारा बनाए गए गठबंधन INDIA की भी चर्चा की थी। उन्होंने कहा था कि सिर्फ गठबंधन का नाम इंडिया लिख लेने से कुछ नहीं होता जाता है। ऐसे तो ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी अपने नाम के साथ इंडिया जोड़ लिया था। इसी तरह इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम में भी इंडिया है।