सतना। मध्य प्रदेश के सतना के प्रभात विहार कॉलोनी में सड़क निर्माण के दौरान नगर निगम और ठेकेदार की गंभीर लापरवाही सामने आई है। निर्माण कार्य के बीच रास्ते में खड़ी बसों को हटवाने की बजाय ठेकेदार ने सड़क को आधा-अधूरा बनाकर छोड़ दिया। अब बसें तो हटा ली गई हैं लेकिन सड़क आज भी अधूरी पड़ी है। इसकी वजह से स्थानीय रहवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यह मामला पन्ना रोड स्थित प्रभात विहार कॉलोनी का है जहां सड़क निर्माण के समय एक हिस्से में बसें खड़ी थीं। नियमों के अनुसार, पहले अवरोध हटाकर पूरी सड़क बनाई जानी थी। लेकिन ठेकेदार ने जिम्मेदारी निभाने के बजाय बसों को वहीं छोड़ते हुए उन्हीं के आसपास सड़क बना दी। नतीजा यह हुआ कि सड़क एक ओर से पूरी और दूसरी ओर से कच्ची व अधूरी रह गई।
करीब एक सप्ताह पहले इस लापरवाही की खबर फोटो सहित सामने आई थी। खबर सामने आने के बाद संबंधित बसों को हटा दिया गया लेकिन इसके बाद भी ठेकेदार दोबारा मौके पर नहीं लौटा। बस हटने के बावजूद अधूरी सड़क को पूरा नहीं किया गया। जिससे अब यह सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर निर्माण कार्य अधूरा क्यों छोड़ा गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अधूरी सड़क से रोजाना आवागमन में दिक्कत हो रही है। दोपहिया और चारपहिया वाहन फिसलने का खतरा बना रहता है। वहीं, बारिश के दौरान गड्ढों में पानी भी भर जाती है। रहवासियों का आरोप है कि नगर निगम के इंजीनियर और जिम्मेदार अधिकारी इस पूरे मामले से अवगत होने के बावजूद आंखें मूंदे हुए हैं।
नगर निगम के कामकाज को लेकर पहले से ही सवाल उठते रहे हैं। यह घटना उसी कड़ी का एक और उदाहरण मानी जा रही है। जहां ठेकेदार को खुली छूट और निगरानी की कमी साफ दिखाई दे रही है। न तो काम की गुणवत्ता पर ध्यान दिया गया और न ही तय प्रक्रिया का पालन किया गया।
अब लोगों की मांग है कि अधूरी सड़क को तत्काल पूरा कराया जाए और इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार ठेकेदार व अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। रहवासियों का कहना है कि यदि समय रहते सुधार नहीं हुआ तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।