नई दिल्ली।कोरोना वायरस की वजह से ठप्प पड़ गए टीवी और फिल्म जगत के लिए खुशखबरी आई है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान फिल्म और टीवी प्रोडक्शन के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। इनका पालन करते हुए अब फिल्म और टीवी प्रोडक्शन हो पाएगा। जावड़ेकर ने ये दिशा निर्देश ट्विटर पर पोस्ट किए।



प्रकाश जावड़ेकर ने निर्माताओं से हाई रिस्क ग्रुप वाले कर्मचारियों, जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है और जिन्हें पहले से ही डायबिटीज, किडनी, हृदय संबंधी कोई बीमारी है, उन्हें फ्रंटलाइन से दूर रखने के लिए कहा है। साथ ही उन्होंने काम वाली जगह पर हैंड सैनिटाइजर और दूसरी साफ सफाई की व्यवस्थाओं को अनिवार्य बताया है।





दिशा निर्देशों में फेस मास्क, थर्मल स्क्रीनिंग, दो गज की दूरी इत्यादि कोरोना प्रोटोकॉल्स का पालन अत्यंत जरूरी बताया गया है। हालांकि, कैमरे के सामने मौजूद अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को मास्क पहनने से छूट होगी। साथ ही केवल बिना लक्षण वाले लोगों को ही फिल्म और टीवी प्रोडक्शन में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी।



दिशा निर्देशों में कहा गया है कि प्रोडक्शन में भाग ले रहे सभी सदस्यों के लिए आरोग्य सेतु एप इंस्टाल करना जरूरी होगा। वहीं मेकअप करने वाले लोग पीपीई किट पहनेंगे। स्टूडियो में अलग-अलग सेट बनाए जाएंगे, जहां अलग-अलग शिफ्ट में स्टाफ काम करेगा।



यह ध्यान रखना होगा कि शुटिंग करते वक्त कम से कम कर्मचारी और कलाकार मौजूद हों। किसी भी व्यक्ति में बीमारी के लक्षण पाए जाने पर उसे तुरंत सेल्फ आइसोलेट होना होगा और काम की जगह का नियमित तौर पर सैनिटाइजेशन किया जाएगा।



आउटडोर शूटिंग करते वक्त स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर रखना होगा। सेट पर दर्शकों और मिलने वालों के आने की मनाही होगी। किसी भी व्यक्ति के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने पर तुरंत पूरे क्षेत्र को डिसइन्फेक्ट किया जाएगा।