सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले की युवा रिसर्चर वसुंधरा सिंह को कॉमनवेल्थ आसियान शिखर सम्मेलन 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मेलन 28 अक्टूबर 2025 को मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के कॉम्प्लेक्स क्राफ सेंटर में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में कॉमनवेल्थ और आसियान सदस्य देशों के प्रधानमंत्री, मंत्री, राजनयिक, नीति-निर्माता और युवा नेता शामिल होंगे। वसुंधरा इस वैश्विक मंच पर भारत की युवा नेतृत्व क्षमता, शोध और नवाचार की भावना तथा वैश्विक दृष्टिकोण को प्रस्तुत करेंगीं।
यह भी पढ़ें:सिडनी के अस्पताल में ICU में भर्ती हुए क्रिकेटर श्रेयस अय्यर, कैच लेते समय हुए थे चोटिल
इस वर्ष सम्मेलन का विषय सहयोग, नवाचार और भविष्य की साझेदारी तय की गई है। आयोजन के दौरान सदस्य देशों के बीच क्षेत्रीय सहयोग, नवाचार, जलवायु परिवर्तन, शिक्षा, तकनीक और सतत विकास जैसे विषयों पर गहन चर्चा होगी। वसुंधरा का यह चयन भारत के युवाओं के बढ़ते अंतरराष्ट्रीय प्रभाव, नेतृत्व क्षमता और वैचारिक सशक्तिकरण को दिखाता है।
वसुंधरा सिंह विंध्य क्षेत्र की पहली और एकमात्र प्रतिनिधि हैं जिन्हें यह अवसर मिला है। उनकी यह उपलब्धि न केवल मध्यप्रदेश बल्कि पूरे भारत को गर्व है। वसुंधरा वर्तमान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य और मध्यप्रदेश–छत्तीसगढ़ क्षेत्र की क्षेत्रीय छात्रा प्रमुख हैं। संगठन में उनका सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने पहले नरसिंहपुर की विभाग संगठन मंत्री, प्रांत छात्रा प्रमुख, और जिला संगठन प्रमुख जैसे पदों पर कार्य किया है। इसके अलावा वे कटनी में पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में भी सक्रिय रह चुकी हैं।
यह भी पढ़ें:सतना में टला बड़ा रेल हादसा, दो हिस्सों में बंटी मुंबई-भागलपुर एक्सप्रेस, जंगल के बीच फंसे रहे यात्री
संगठन में लंबे अनुभव और नेतृत्व क्षमता के कारण उन्हें यह अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है। वसुंधरा की नेतृत्व शैली, सामाजिक सक्रियता और रिसर्च ने उन्हें युवाओं के बीच एक मजबूत रोल मॉडल के रूप में स्थापित किया है। वसुंधरा सिंह राजनीति और समाजसेवा से भी जुड़ी हैं। वे सतना लोकसभा के पूर्व सांसद दिवंगत रामानंद सिंह की पोती और राजवंत सिंह की पुत्री हैं। उनके परिवार की सामाजिक और सार्वजनिक सेवा में गहरी जड़ें रही हैं जिसने वसुंधरा को भी जनसेवा और नेतृत्व की प्रेरणा दी है।
यह प्रतिष्ठित सम्मेलन अप्रैल 2024 में कुआलालंपुर में आयोजित कॉमनवेल्थ एशिया यूथ लीडरशिप समिट के बाद एक बड़ा कार्यक्रम होने वाला है। उसी सम्मेलन में युवाओं की सक्रिय भागीदारी से कॉमनवेल्थ एशिया यूथ एलायंस की स्थापना हुई थी। इससे एशियाई देशों के युवाओं को एक मंच मिला जो युवाओं को सहयोग, नवाचार और वैश्विक नेतृत्व की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर देगा। अब इस शिखर सम्मेलन के माध्यम से वसुंधरा जैसे युवा प्रतिनिधि दुनिया के सामने भारत की नवाचार शक्ति और नेतृत्व दृष्टि को नया आयाम देंगे।
यह भी पढ़ें:इंटरनेशनल जुजित्सु खिलाड़ी रोहिणी कलम ने की आत्महत्या, देवास स्थित घर में फंदे पर लटका मिला शव