मुंबई/नई दिल्ली। ट्विटर द्वारा अकाउंट अस्थाई रूप से बंद किए जाने पर बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन कंगना रनौत भड़क उठी हैं। कंगना ने अपनी पूरी भड़ास सोशल मीडिया पर निकाली है। कंगना ने कहा है कि वो लिबरल यानी उदारवादी लोगों का जीना दुश्वार कर देंगी। इसके साथ ही कंगना ने अकाउंट को प्रतिबंधित किए जाने को लेकर ट्विटर के सीईओ जैक को भी अपने निशाने पर लिया है। 





कंगना ने ट्वीट करते हुए कहा है कि लिबरल अपने चाचा जैक के पास गए, और मेरे अकाउंट को अस्थाई रूप से बंद कराने के लिए रोने लगे। कंगना ने अजीब तर्क देते हुए कहा कि ' मेरा अकाउंट/वर्चुअल आइडेंटिटी कभी भी देश के लिए शहीद हो सकती है, मगर मेरा रीलोडेड देशभक्त वर्जन मेरी फिल्मों की ज़रूर दिखेगा।' कंगना ने आगे कहा, ' तुम्हारा जीना दुश्वार कर दूंगी।' 



दरअसल फिल्म तांडव को चल रहे घमासान को लेकर कंगना ने एक ट्वीट किया था। कंगना ने अपने ट्वीट में कहा था कि जैसे भगवान कृष्ण ने शिशुपाल की 99 गलतियों को माफ किया था वैसे ही अब इनका सिर कलम करने का वक्त आ गया है। हालांकि कंगना ने अपने इस ट्वीट को बाद में डिलीट कर लिया था। लेकिन कंगना के इस ट्वीट के बाद ही लोगों ने कंगना के ट्वीट को लोगों ने रिपोर्ट करना शुरू कर दिया था। जिसके बाद ट्विटर ने कंगना के अकाउंट को अस्थाई रूप से बंद कर दिया था।



अभी भी कंगना को बैन करने की मांग कर रही है ट्रेंड 





इस समय भी कंगना के ट्विटर को बैन करने की मांग ट्रेंड कर रही है। इस बात से वाकिफ कंगना ने भी ट्विटर ट्रेंड का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए कहा है कि अगर उन्होंने मुझे वर्चुअल वर्ल्ड में सस्पेंड किया तो मैं असली दुनिया में असली कंगना रनौत से उनका परिचय कराऊंगी।



कंगना रनौत पर अमूमन विवादास्पद ट्वीट्स करने के इल्जाम लगते रहते हैं। अपने ट्वीट करने के लिए कंगना को अक्सर आलोचनाओं का शिकार होना पड़ता है। चाहे आंदोलनरत किसानों को लेकर अभद्र भाषा का उपयोग करने की बात हो या सुशांत सिंह राजपूत मामले में तथ्यहीन आरोप लगाने की। हर मर्तबा कंगना को आलोचना का शिकार होना पड़ता है। कंगना के खिलाफ कई जगहों पर अनर्गल ट्वीट करने के मामले में मुकदमे भी दर्ज हो चुके हैं। अक्सर उन्हें उनके अनर्गल ट्वीट्स के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के अलावा खुद फिल्मी कलाकार और नामी हस्तियां भी लताड़ती रहती हैं। लेकिन आदत से मजबूर कंगना रनौत विवादास्पद ट्वीट करने में कभी पीछे नहीं हटतीं।