नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरल के फैलाव को कम करने के लिए एक अहम कदम उठाया है। उन्होंने दिल्ली में आरटीपीसीआर टेस्ट को सस्ता करने के निर्देश दिए हैं। केजरीवाल ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आरटी-पीसीआर टेस्ट के दाम घटाए जाएं। 

माना जा रहा है कि केजरीवाल के निर्देश के बाद आरटी-पीसीआर टेस्ट की कीमत घटाकर 1200 से 1400 रुपये के बीच रखी जा सकती है। उम्मीद है कि कोरोना टेस्ट की कीमत घटने के बाद काफी संख्या में लोग कोरोना का टेस्ट कराने के लिए प्रोत्साहित होंगे। बता दें कि सरकारी अस्पतालों में आरटीपीसीआर टेस्ट निशुल्क किए जा रहे हैं। दिल्ली में अभी निजी लैब में इस टेस्ट के लिए ढाई हज़ार रुपये तक वसूले जा रहे हैं। जबकि राजस्थान की कांग्रेस सरकार हाल ही में निजी लैब में कोरोना के आरटी-पीसीआर के दाम 1200 रुपये से घटाकर 800 रुपये कर चुकी है।

दिल्ली में कोरोना वायरल की तेजी को देखते हुए केजरीवाल कोरोना टेस्ट का दायरा बढ़ाने में जुटी है। जिससे संक्रमित की पहचान हो सके और उसे चिन्हित कर लोगों के बीच जाने से रोका जा सके। हालांकि दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर कमजोर पड़ने लगी है लेकिन मौतों के आंकड़ों में अभी कमी नहीं आई है।

पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 68 मरीजों की मौत हो गई और 4,906 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं 6,325 लोग ठीक होकर अपने घर लौट गये। इसी के साथ कोरोना मरीजों की संख्या पांच लाख 66 हजार 648 हो गई है, जिसमें करीब पांच लाख 22 हजार 491 मरीज ठीक हो चुके हैं।