कोलकाता। नंदीग्राम केस की सुनवाई तीन महीने के लिए टाल दी गई है। कलकत्ता हाई कोर्ट अब तीन महीने बाद शुभेंदु अधिकारी के निर्वाचन से जुड़े मामले की सुनवाई करेगा। मामले की सुनवाई कर रही जस्टिस शंपा सरकार सरकार की बेंच ने इसे 15 नवंबर तक के लिए टाल दिया है।  

नंदीग्राम केस बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के निर्वाचन से जुड़ा हुआ है। शुभेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सीएम ममता बनर्जी को 1900 से अधिक वोटों से हरा दिया था। जिसके बाद ममता बनर्जी शुभेंदु के निर्वाचन के खिलाफ कलकत्ता हाई कोर्ट गई थीं।  

यह भी पढ़ें ः नंदीग्राम केस की सुनवाई करने वाले जज ने खुद को किया मामले से अलग, ममता बनर्जी पर 5 लाख का जुर्माना

इस मामले की सुनवाई पहले जस्टिस कौशिक चंदा की पीठ कर रही थी। लेकिन हाई कोर्ट में ममता बनर्जी का पक्ष रख रहे कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने निष्पक्षता के आधार पर कौशिक चंदा से इस मामले की सुनवाई न कराने की अपील कलकत्ता हाई कोर्ट के कार्यकारी चीफ जस्टिस से की थी।

जस्टिस कौशिक चंदा 2015 में भारत के अतिरिक्त सोलिसिटर जनरल बनने से पहले बीजेपी से जुड़े हुए थे। चूंकि यह मामले बीजेपी के ही एक उम्मीदवार के निर्वाचन से जुड़ा हुआ था। इसलिए इस मामले में जस्टिस चंदा की निष्पक्षता सवालों के घेरे में थी। बवाल मचने के बाद जस्टिस कौशिक चंदा ने इस मामले की सुनवाई से खुद को अलग करते हुए सीएम ममता बनर्जी पर पांच लाख का जुर्माना भी लगा दिया था।