नई दिल्ली। हरियाणा के एक मजदूर और पुलिसकर्मियों के बीच बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मजदूर और पुलिसकर्मियों के बीच की बातचीत सुनकर लोग हंसी से लोटपोट हो रहे हैं। नशे में धुत्त मजदूर यह कहते सुनाई पड़ रहा है कि उसने यह जांचने के लिए पुलिस के नंबर पर कॉल किया था कि पुलिस अपना काम ढंग से कर भी रही है या नहीं? 



दरअसल पंचकूला में एक मजदूर ने शराब के नशे में 112 पर कॉल लगा दिया। मजदूर ने उस वक्त बीयर पी रखी थी और नशे में भी धुत्त था। लेकिन मजदूर के कॉल करने के बाद पुलिस भी वहां पहुंच गई और मजदूर पुलिस के बीच बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 



मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मजदूर से कॉल करने का कारण पूछा तब मजदूर ने बताया कि उसे पिछले दो दिन से पुलिस की गाड़ी नज़र नहीं आ रही थी। शाम पांच बजे गुजरने वाली गाड़ी भी उसे दिख नहीं रही थी। ऐसे में उसने बस यह सुनिश्चित करने के लिए कॉल किया कि पुलिस अपने कर्तव्यों का पालन करने में कोई कोताही तो नहीं बरत रही है।





सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है। खुद हरियाणा के आईपीएस ऑफिसर पंकज नैन ने वायरल वीडियो को साझा करते हुए कहा है कि पीने के बाद जनता को पुलिस की याद आती है। दो दिन से पुलिस की गाड़ी नहीं दिखी तो 112 पर फोन मिला दिया। पंकज नैन ने लोगों से नंबरों का ऐसा दुरुपयोग करने से बचने की अपील की है।