नई दिल्ली। गुरुवार सुबह सुबह राजधानी दिल्ली के लाजपत राय मार्केट में आग लग गई। सुबह करीब 4.45 बजे लालकिले के सामने स्थित लाजपत राय मार्केट आग की चपेट में आ गया। जिसने करीब 58 दुकानों को चपेट में ले लिया। 

आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। हालांकि अब भी आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। मौके पर दमकल की 12 गाड़ियां मौजूद हैं। अब तक इस हादसे में किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।

लाजपत राय मार्केट चांदनी चौक पर स्थित है। भीषण आग लगने से करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। इस मार्केट में रोजाना लाखों की खरीददारी की जाती है।