पटना। पटना एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा टल गया। यहां दिल्ली से आ रहे इंडिगो के एक विमान को रनवे ओवरशूट का सामना करना पड़ा। हालांकि, पायलट ने सूझबूझ से विमान को अनियंत्रित होने से बचा लिया। हालांकि, इस मामले में ने पटना एयरपोर्ट के छोटे रनवे को लेकर फिर सवाल खड़ा कर दिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E2482 मंगलवार रात करीब 9 बजे पटना एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली थी। जैसे ही फ्लाइट एयरपोर्ट पर लैंडिंग के लिए नीचे आ रही थी, पायलट को अंदेशा हुआ कि रनवे की लंबाई पर्याप्त नहीं होगी, यानी वे रनवे को पूरी तरह कवर नहीं कर पाएंगे। ऐसी स्थिति में एयर सेफ्टी प्रोटोकॉल के तहत पायलट ने तत्परता दिखाते हुए विमान को तुरंत दोबारा टेकऑफ कराया।
दरअसल, पटना एयरपोर्ट का रनवे छोटा है। पायलट काे लगा कि रनवे पर विमान काे नहीं रोक पाएंगे ताे रनवे छूकर पायलट ने दाेबारा विमान काे ऊपर उठा लिया। ऐसा हाेता देख यात्री परेशान हाे गए। यात्रियों को लगा कि काेई विमान रनवे पर हाेगा या फिर काेई इमरजेंसी हाे गई। इस दौरान क्रू मेंबर ने यात्रियों से कहा कि काेई इमरजेंसी नहीं हुई है। तकनीकी कारणों की वजह से विमान काे फिर से टेकऑफ किया गया है। चार-पांच मिनट में फिर से लैंडिंग हाे जाएगी।
बता दें कि पटना एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 2,072.64 मीटर है। इसे बढ़ाकर 3657.6 मीटर करने की तैयारी चल रही है। यह कवायद केंद्र सरकार के सर्कुलर के बाद तेज हुई है। दरअसल, केंद्र सरकार ने अहमदाबाद हादसे के बाद देशभर के सभी एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर एडवाइजरी जारी की है। उसमें रनवे की लंबाई और सुरक्षा को लेकर खास निर्देश दिया गया है।
एक्सपर्ट्स की मानें तो बड़े विमानों की लैंडिंग के लिए कम से कम 3-5 किलोमीटर का रनवे होना जरूरी है। जबकि, पटना का रनवे दो किलोमीटर से थोड़ा ही अधिक है। ऐसा में यह मानकों के अनुरूप नहीं है। इसे लेकर कई बार एक्सपर्ट्स चिंता भी जता चुके हैं हालांकि कोई ठोस कार्य नहीं हो पाया।