BJP प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का हार्ट अटैक से निधन, सियासी गलियारे में शोक की लहर

बुधवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। यहां डॉक्टरों ने आवश्यक जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Publish: Apr 30, 2025, 05:56 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर सामने आई है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का आकस्मिक निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि सलूजा की हार्ट अटैक से मौत हुई है। सलूजा के निधन से प्रदेश के सियासी गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई है।

बताया जा रहा है कि वह दो दिन से एक शादी में थे, बुधवार सुबह वहां उनकी तबीयत खराब हुई। तब उन्होंने एसिडिटी की गोली खा ली। इसके बाद फिर वह इंदौर के लिए रवाना हो गए थे। दोपहर तीन बजे के आसपास वह इंदौर आए। यहां भी सभी ने कहा कि अस्पताल में दिखवा लो, लेकिन वह घर चले गए।

यह भी पढ़ें:  मध्य प्रदेश सरकार का ट्रांसफर सीजन शुरू, मंत्रियों को भी आदेश जारी करने का अधिकार

इसके बाद वह घर पहुंचे ही थे कि थोड़ी देर में उन्हें चक्कर आया और बेहोश हो गए। आनन-फानन में परिजन उन्हें पास में खंडवा रोड स्थित गौरव अस्पताल में लेकर गए, लेकिन डॉक्टर ने वहां आवश्यक जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सलूजा के निधन से सियासी गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक एक्स पोस्ट में लिखा कि भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता श्री नरेंद्र सलूजा के असामयिक निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं है।

बता दें कि बीजेपी में शामिल होने से पहले सलूजा कांग्रेस में रहते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया को-ऑर्डिनेटर रह चुके थे। दो साल पहले वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए थे।