मुंबई। देश के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटकों से भरी SUV को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जैश उल हिंद नाम के एक संगठन ने दावा किया है कि एंटीलिया के बाहर विस्फोटक उसी ने रखे थे। इतना ही नहीं, उसने भविष्य में अंबानी परिवार को निशाना बनाने की धमकी भी दी है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक जैश-उल-हिंद के नाम से लिखे गए डिजिटल खत में अंबानी से बिटकॉइन के जरिए पैसे मांगते हुए उनके बेटों को मारने की धमकी भी दी गई है।

जैश-उल-हिंद की यह धमकी भरी चिट्ठी मैसेजिंग ऐप टेलिग्राम के जरिए जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि अंबानी के घर के पास एसयूवी खड़ी करने वाला सही जगह पर पहुंच गया है। यह सिर्फ ट्रेलर था और पूरी पिक्चर आना अभी बाकी है।' यही नहीं लेटर में अखलाक की हत्या, गुजरात के दंगों और दिल्ली की हिंसा का भी जिक्र किया गया है। पत्र में लिखा गया है, 'अब तुम्हें इस बात पर हैरानी होनी चाहिए कि आखिर हम कौन हैं? हम वही अखलाक हैं, जिसे तुमने एक गाय के लिए मार डाला था। हम वे लोग हैं, जिन्हें दिल्ली की हिंसा में मारा गया था। हम वे बहनें हैं, जिनका गुजरात में रेप किया गया था।'

'टेरर ऐट अंबानी हाउस' शीर्षक के साथ जैश-उल-हिंद ने लिखा, 'हम तुम्हारी रात के खौफनाक ख्वाब हैं। हम तुम्हारे आसपास मौजूद हैं। ऑफिस में हैं। तुम लोग हमें ऐसे पास कर देते हो, जैसे किसी सामान्य आदमी को। हम हर जगह हैं। हमें तुम्हारे जैसे कारोबारियों से दिक्कत है, जिसने बीजेपी और आरएसएस के हाथों अपनी आत्मा को बेच दिया है।' चिट्ठी में आगे लिखा है कि नीता भाभी और मुकेश भइया और परिवार, अगली बार यह SUV आपके ‘फैट किड्स’ की कार पर चढ़ जाएगी, यदि आप हमारी मांगें नहीं मानते हैं तो। आपको पता है, आपको क्या करना है। जो आपसे कहा गया है वो रकम आप ट्रांसफर कर दो। इसके बाद आपके फैट किड्स खुशी से जी सकेंगे।'

इस पत्र में देश की सुरक्षा एजेंसियों को भी खुले तौर पर ललकारा गया है। चिट्ठी में आगे लिखा, 'रोक सकते हो तो रोक लो। तुम कुछ नहीं कर पाए थे, जब हमने तुम्हारी नाक के नीचे दिल्ली में तुम्हें हिट किया था। तुमने मोसाद के साथ हाथ मिलाया लेकिन कुछ नहीं हुआ। अल्लाह के रहमोकरम से तुम बार-बार नाकामयाब होगे।' गौरतलब है कि बीते दिनों राजधानी दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर हमला हुआ था। इस हमले की जिम्मेदारी भी जैश-उल-हिंद ने ही ली थी।

बीते 25 फरवरी की शाम को मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर संदिग्ध स्कॉर्पियो कार खड़ी मिली थी। इसी गाड़ी से जिलेटिन की 20 छड़ें बरामद हुई थीं। इसके अलावा उसमें बहुत सारी अलग-अलग नंबर प्लेट्स भी मिली थीं। इनमें कई नंबर प्लेट्स अंबानी के काफिले की गाड़ियों से मिलती-जुलती भी बताई जा रही हैं। जांच में पता चला कि यह स्कॉर्पियो गाड़ी कुछ दिनों पहले ही चुराई गई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।