प्रयागराज। उत्तर प्रदेश चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी के स्टार प्रचारकों द्वारा एक से बढ़कर एक वादे किए जा रहे हैं। वादों की इस फेहरिस्त में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सभी को तब पीछे छोड़ दिया जब वह हवा में बसें चलाने का वादा कर आए। गडकरी के इस बयान पर अब सोशल मीडिया पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। एक व्यक्ति ने कहा है कि हमारे योगी तो पिछले पांच साल से हवा में ही सरकार चला रहे हैं।



दरअसल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी प्रयागराज में बीजेपी के पक्ष में रैली करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा कि, 'प्रयागराज में हम सड़क के ऊपर हवा में चलने वाली बस बनाएंगे। मेरे पास पैसे की कमी नहीं है। मैं करोड़ों में बात करता हूं। ये पत्रकार बंधु.. एक आदमी भी मुझसे कभी पूछ नहीं सकता है। जो बोलता हूं उसे लिख लो। हम 50 लाख करोड़ का काम कर चुके हैं। आप हमारे प्रत्याशियों को चुनकर भेजिए। हम उत्तर प्रदेश का भविष्य बदल देंगे।' 





गडकरी के बयान के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। राजीव निगम नाम के एक यूजर ने लिखा कि आप हवा में बस चलवाएंगे, हमारे योगी जी तो हवा में 5 साल सरकार चला चुके हैं। बॉलीवुड एक्टर केआरके ने लिखा है कि, 'ये लो जी नितिन गडकरी ने सोचा कि जब मोदी जी रोज नया जुमला जनता को देते हैं और जनता भरोसा भी करती है तो मैं ही पीछे क्यों रहूं। मैं भी अच्छे से लंबी-लंबी छोड़ देता हूं। अच्छा कर रहे हो सर।'



गडकरी के इस बयान पर कुछ यूजर्स का गुस्सा भी देखने को मिल रहा है। कई लोग पूछ रहे हैं कि जब कोरोना काल में मजदूर पैदल घर जा रहे थे तो बसें जमीन पर क्यों नहीं चलवाई? मुकेश यादव नाम के एक यूजर ने लिखा कि, 'अगर आपके पास बहुत पैसा था तो आपने बिना ऑक्सीजन के लोगों को क्यों मारा? पैदल चलने के लिए क्यों छोड़ दिया? आपका यह पैसा आप के घमंड को बता रहा है।'