नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देना शुरू कर दिया है। इंडियन एयरफोर्स ने मंगलवार आधी रात के बाद पाकिस्तान और पीओके, यानी पाक अधिकृत कश्मीर के भीतर एयर स्ट्राइक की। इसमें भारत के फाइटर जेट्स ने आतंकवादियों से जुड़े नौ ठिकानों पर हमला किया गया। जिन टारगेट को निशाना बनाया गया वे क्षेत्र के कुछ सबसे महत्वपूर्ण और लंबे समय से चले आ रहे आतंकवादी प्रशिक्षण केंद्र थे।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस हमले में 7 शहरों के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। भारत की ये जवाबी कार्रवाई पहलगाम हमले के 15 दिन बाद की गई है और इसका नाम दिया है ‘ऑपरेशन सिंदूर’। ये नाम उन महिलाओं को समर्पित है, जिनके पतियों की पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने हत्या कर दी थी।
यह भी पढे़ं: पहलगाम हमले में शहीद नेवी अफसर के घर पहुंचे राहुल गांधी, परिजनों से की मुलाकात
इंडियन आर्मी ने कहा कि स्ट्राइक में केवल आतंकी ठिकानों पर हमले किए गए हैं। किसी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने पर हमला नहीं किया गया। हालांकि, एयर स्ट्राइक के बाद से ही पाकिस्तान दावा कर रहा है कि हमले में सिविलंयस भी मारे गए हैं। इंडियन एयरफोर्स ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत जिन इलाकों को निशाना बनाया है, वहां पर पाकिस्तान आर्मी मीडिया को लेकर जाएगी।
भारत में विपक्षी दलों के सेना के इस कार्रवाई का स्वागत किया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस देश की सेनाओं के साथ मजबूती के साथ खड़ी है। भारत पाकिस्तान में सभी तरह की आतंकी गतिविधियों को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह वक्त एकता और मजबूती दिखाने का है। 22 अप्रैल की रात से ही कांग्रेस कह रही है कि पहलगाम हमले का बदला लेने में कांग्रेस पार्टी हमेशा सरकार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है। वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय सेना पर हमें गर्व है।
भारत की ओर से किए गए इस एयर स्ट्राइक का इजराइल ने समर्थन किया है। भारत में इजराइल के राजदूत रेउवेन अजार ने एक्स पर लिखा कि आत्मरक्षा के भारत के अधिकार का समर्थन करता है। आतंकवादियों को जान लेना चाहिए कि निर्दोषों के खिलाफ किए गए उनके घिनौने अपराधों से बचने के लिए अब कहीं कोई जगह नहीं है।