नई दिल्ली। अडानी मामले में जेपीसी जांच की लगातार मांग के बीच संसद को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। सत्र के तीसरे दिन बुधवार को भी विपक्ष ने दोनों ही सदनों में अडानी मामले की जांच के लिए जेपीसी की मांग को उठाया, जिसके बाद भारी हंगामे के बीच पहले लोकसभा और फिर राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। 



सरकार के उदासीन रुख को देखते हुए विपक्ष ने भी इस मामले में एक अलग योजना तैयार की है। विपक्ष अब इस मामले में जांच के लिए जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय को पत्र सौंपने जा रहा है। खुद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इसकी जानकारी दी है। 





कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, मोदी सरकार विपक्ष को PM से जुड़े अडानी महाघोटाले के लिए JPC की मांग रखने की इज़ाजत नहीं दे रही है। इस वजह से आज फिर संसद दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इस बीच, विपक्षी दल कुछ ही देर में अडानी के तरह-तरह के सुनियोजित अपराधों की जांच शुरू करने के लिए ED को एक पत्र सौंपेंगे।



सत्र के तीसरे दिन भी अडानी मामले और राहुल गांधी के बयान को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष के नेताओं के बीच खींचतान जारी रही। अडानी मामले में जेपीसी जांच को लेकर मंगलवार को ही राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के चैंबर में विपक्षी दल के तमाम नेता एकत्रित हुए थे और उन्होंने आगे की योजना पर रणनीति तैयार की थी।