जम्मू। आज जहां एक तरफ पूरा देश बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) का स्थापना दिवस मना रहा है। वहीं दूसरी ओर बीएसएफ के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। पाकिस्तान ने एक बार फिर नापाक हरकत की है। एलओसी पर पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। जिसमें बीएसएफ का एक सब इंस्पेक्टर शहीद हो गया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया।

जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ के शहीद सब इंस्पेक्टर का नाम पॉटिंसैट गुइटे है। उन्होंने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया और अपने कई साथियों की जान बचाई। बीएसएफ जम्मू के आईजी एनएस जम्वाल ने कहा कि शहीद सब इंस्पेक्टर पी. गुइटे एक वीर और ईमानदार सिपाही थे। उनके सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए राष्ट्र हमेशा उनका ऋणी रहेगा। सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तान सेना की चौकियों पर जोरदार और प्रभावी रूप से जवाबी कार्रवाई की है।

उन्होंने आगे कहा कि वह अपने सब इंस्पेक्टर की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। बताया जा रहा है कि शहीद का पार्थिव शरीर हवाई मार्ग से पहले इम्फाल भेजा जाएगा। उसके बाद पार्थिव शरीर को शहीद के पैतृक गांव ले जाया जाएगा। जहां उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान से होगा।

गौतलब है कि पाकिस्तान ने इससे पहले सोमवार को नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आने को तैयार नहीं है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंदर आनंद ने बताया कि पाकिस्तान ने दोपहर 3.10 बजे पुंछ के शाहपुर सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया।

बता दें कि 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौता होने के बाद से लगातार पाकिस्तान इसका उल्लंघन करता आया है। इसी साल जनवरी से अब तक 3 हजार 200 बार पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है। जिसमें करीब 30 भारतीय नागरिक अपनी जान गवा चुके हैं और 120 से ज्यादा घायल हुए।