गुंटूर। आंध्र प्रदेश के गुंटूर में एक मरीज का अनोखे ढंग से ऑपरेशन हुआ है। अपनी ओपन ब्रेन सर्जरी के दौरान मरीज़ पूरे समय अपना फेवरिट शो देखता रहा और डॉक्टर उसका ऑपरेशन करते रहे। डॉक्टर चाहते थे कि मरीज ब्रेन सर्जरी के दौरान होश में रहे, लिहाजा डॉक्टरों ने मरीज़ को उसका पसंदीदा शो देखने के लिए कहा। मरीज़ ने बिग बॉस और हॉलीवुड मूवी अवतार भी देखी।

आखिरकार डॉक्टरों का यह अनोखा प्रयोग कामयाब रहा और मरीज़ के ब्रेन ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया। ये कमाल आंध्र प्रदेश के गुंटूर के ब्रिंदा न्यूरो सेंटर अस्पताल के डॉक्टरों का है, जिन्होंने 33 साल के मरीज वारा प्रसाद की कई घंटे तक चली ओपन ब्रेन सर्जरी बेहद कामयाबी के साथ पूरी की।

ब्रेन एक्टिविटी को मॉनिटर करने के लिए डॉक्टर ने लिया ऐसा फैसला 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वारा प्रसाद की ओपन ब्रेन सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने उसे होश में रखना का फैसला इसलिए किया, क्योंकि वे इस दौरान मरीज़ की ब्रेन एक्टिविटी को अच्छी तरह मॉनिटर करना चाहते थे। डॉक्टर चाहते थे कि वे ऑपरेशन के दौरान कंप्यूटर के ज़रिए मरीज़ की ब्रेन एक्टिविटी पर नज़र रखी जाए। उनका मानना था कि ऐसा करने पर सर्जरी की कामयाबी की संभावना बढ़ जाएगी।

दरअसल वारा प्रसाद के दिमाग का ऑपरेशन ट्यूमर निकालने के लिए किया गया था। इस दौरान वह पूरे वक्त अपना पसंदीदा शो बिग बॉस देखते हुए होश में रहे।। अस्पताल के डॉक्टर बी. श्रीनिवास रेड्डी, डॉ शेषाद्री शेखर और डॉ त्रिनाथ ने यह सर्जरी की। 2016 में भी वारा प्रसाद का ऑपरेशन हुआ था लेकिन वह ऑपरेशन पूरी तरह कामयाब नहीं हो सका था, जिसके चलते उसे दिक्कतें हो रही थीं।

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब ब्रेन सर्जरी के दौरान मरीज़ को होश में रखा गया हो। ब्रिटेन के लंदन स्थित किंग्स कॉलेज हॉस्पिटल में हुई ब्रेन सर्जरी के दौरान भी डॉक्टर ऐसा कर चुके हैं। 53 साल की डैगमर टर्नर के उस ऑपरेशन के दौरान वे वायलिन बजाती रहीं और डॉक्टर उनका ऑपरेशन करते रहे। टर्नर का ऑपरेशन भी उनके दिमाग से ट्यूमर निकालने के लिए किया गया था। डॉक्टर सर्जरी कर रहे थे। छह घंटे के ऑपरेशन के बीच में उन्हें होश आ गया। इसके बाद उन्हें वायलिन दिया गया। डैगमर वायलिन बजाती रहीं और डॉक्टरों ने उनका 8X4 सेमी का ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाल दिया।