दिल्ली। ऑनलाइन शॉपिंग की तर्ज़ पर अब आप घर बैठे डीज़ल और पेट्रोल भी मंगवा सकते हैं। इसके लिए "दी फ्यूल एप" बनाया गया है। इस एप का इस्तेमाल केवल अभी दो राज्यों में किया जा सकेगा। आर्थिक राजधानी कहे जाने वाला शहर मुंबई और देश की राजधानी दिल्ली में रह रहे लोग इस एप के ज़रिए घर बैठे पेट्रोल मंगवा सकेंगे।

दा फ्यूल डिलेवरी के संस्थापक (सीईओ) का कहना है मुख्यरूप से रियल एस्टेट, अस्पतालों, कॉरपोरेट, कार्यालय ,स्कूलों बैंकों,शॉपिंग मॉल, गोदामों, ट्रांसप्रोर्टेशन, कृषि जैसे क्षेत्रों में फ्यूल की होम डिलीवरी हो सकेगी।  इसके लिए ग्राहक को अपने स्मार्टफोन में मोबाइल एप डाउनलोड कर फ्यूल ऑर्डर करना होगा। ग्राहक को पेमेंट भी ऑनलाइन करने की सुविधा मिलेगी। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी दूसरे शहरों में भी स्टार्टअप कर सकती है। चंडीगढ़, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता ये शहर चिन्हित किया जा चुके हैं। जल्द ही कंपनी इन बड़े शहरों में एप के ज़रिए फ्यूल सेवा शुरू करने जा रही है। कोविड19 के समय मे इस तरह की सुविधाओं से उपभोक्ताओं को फ़ायदा होगा।