नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार के वैक्सीनेशन पॉलिसी को 'अंधेर वैक्सीन नीति' और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चौपट राजा करार दिया है। प्रियंका ने केंद्र के उस दावे पर सीधा हमला किया है जिसमें कहा गया है कि जून में 12 करोड़ वैक्सीन आएंगी। कांग्रेस नेता ने पूछा है कि क्या दोनों कंपनियों में 40 फीसदी प्रोडक्शन बढ़ गया? प्रियंका ने यह भी पूछा है कि वैक्सीन बजट के 35 हजार करोड़ रुपए कहां खर्च हुए।



कांग्रेस महासचिव ने ट्वीट किया, 'मई: वैक्सीन उत्पादन क्षमता: 8.5 करोड़, वैक्सीन उत्पादन: 7.94 करोड़, वैक्सीन लगी: 6.1 करोड़। जून: सरकारी दावा 12 करोड़ वैक्सीन आएँगी। कहां से? क्या दोनों वैक्सीन कंपनियों की उत्पादकता में 40% का इजाफा हो गया? वैक्सीन बजट के 35000 करोड़ कहाँ खर्च किए? अंधेर वैक्सीन नीति, चौपट राजा।' 





प्रियंका गांधी ने कल भी टीकाकरण नीति को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला था। प्रियंका ने कहा था कि भारत विश्व में सबसे बड़ा वैक्सीन निर्माता देश है। इसके बावजूद देश में अबतक महज 3.4 फीसदी लोगों को ही कंपलीट टीकाकरण हो पाया है। कांग्रेस नेता ने पूछा था कि भारत के कंफ्यूज्ड टीकाकरण कार्यक्रम के लिए कौन जिम्मेदार है?





सुप्रीम कोर्ट से भी फटकार



कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्र की मोदी सरकार अपनी वैक्सीनेशन नीति को लेकर चौतरफा घिरी हुई है। सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट ने भी केंद्र को कड़ी फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने कल ही कहा है कि 18 से 44 आयुवर्ग के लिए केंद्र की वैक्सीनेशन नीति मनमानी और तर्कहीन है। कोर्ट ने सरकार से कल ही पूछा है कि अब तक वैक्सीन की खरीद के लिए 35,000 करोड़ के बजट का कितना हिस्सा खर्च किया गया है? इस बजट से 18-44 आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण क्यों नहीं किया जा सकता?'