चंडीगढ़। अमृतपाल सिंह के ऊपर जारी कार्रवाई के बीच पंजाब में इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध की अवधि को बढ़ा दिया गया है। राज्य सरकार ने इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध को अब 21 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है। अब राज्य में इंटरनेट सेवाएं मंगलवार दोपहर बारह बजे तक बंद रहेंगी।

पंजाब के गृह मंत्रालय ने आदेश जारी किया है कि राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवा व एसएमएस संबंधित सेवाओं पर मंगलवार दोपहर बारह बजे तक प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि बैंकिंग तथा मोबाइल रिचार्ज से संबंधित एसएमएस सेवाओं को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है। वहीं वॉइस कॉल को छोड़कर डोंगल सेवाओं को भी प्रतिबंधित किया गया है।

पंजाब सरकार ने यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर किसी तरह के अफवाह के प्रसार को रोकने के लिहाज़ से की है। अमृतपाल सिंह के ऊपर जारी कार्रवाई के बीच सोशल मीडिया पर किसी अफवाह को रोकने के लिए राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है। 

पंजाब में शनिवार से ही अमृतपाल पर कार्रवाई जारी है। अमृतपाल से जुड़े अब तक कुल 112 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। रविवार देर रात को अमृतपाल के चाचा और ड्राइवर ने पंजाब पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था।