नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों को लेकर हमलावर रहे हैं। गुरुवार (27 अगस्त) को वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार को एक बार फिर निशाने पर लिया है। उन्होंने लोन मोरेटोरियम अवधि में ईएमआई पर ब्याज में छूट को लेकर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में हुए सुनवाई के दौरान कोर्ट की टिप्पणियों के संदर्भ में केंद्र सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने केंद्र की मौजूदा मोदी सरकार को सूट-बूट की सरकार करार दिया है।



राहुल गांधी ने गुरुवार को इस संदर्भ में ट्वीट कर कहा, '1450000000000 tax cut benefit given to big businesses. But no interest waiver on loans for middle class. 1450000000000 (चौदह हजार पांच सौ करोड़) रुपए की टैक्स-छूट का फ़ायदा बड़े व्यवसायों को दिया गया। लेकिन मध्यम वर्ग को लोन पर ब्याज-माफ़ी तक नहीं। क्योंकि ये है सूट-बूट की सरकार।'





गौरतलब है कि बुधवार को शीर्ष न्यायालय ने मामले की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार को जमकर फटकारा था। कोर्ट ने इस दौरान कहा था कि, 'केंद्र सरकार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पीछे नहीं छिप सकती और बस कारोबार के बारे में नहीं सोच सकती, सरकार को जनता के हित के बारे में ध्यान देना चाहिए।' 



Click: EMI ब्याज मामले में केंद्र को फटकार, जनता का हित सोचे सरकार



जस्टिस अशोक भूषण की अध्यक्षता में मामले की सुनवाई कर रही बेंच ने कहा कि केंद्र ने मामले पर अबतक अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है, जबकि डिजैस्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत उसके पास पर्याप्त शक्तियां थी लेकिन वह आरबीआई के पीछे छिपी रही है। शीर्ष अदालत ने 1 सितंबर तक मामले में केंद्र को अपना रुख स्पष्ट करने का निर्देश दिया है।'