नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस साल होने वाले NEET और JEE परीक्षाओं को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। राहुल ने पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात पर तंज कसते हुए कहा है कि सरकार को छात्रों की भी मन की बात सुननी चाहिए। मामले पर कांग्रेस की जनरल सेक्रेट्री प्रियंका गांधी ने भी केंद्र सरकार से इस निर्णय पर सही से सोच विचार करने की अपील की है। बता दें कि देशभर म छात्र और अभिभावकों द्वारा लगातार दोनों परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की जा रही है।



कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार सुबह मामले पर ट्वीट कर कहा, 'आज हमारे लाखों छात्र सरकार से कुछ कह रहे हैं। NEET, JEE परीक्षा के बारे में उनकी बात सुनी जानी चाहिए और सरकार को एक सार्थक हल निकालना चाहिए।





 



वहीं कांग्रेस की जनरल सेक्रेट्री प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'कोरोना को लेकर देश में परिस्थितियां अभी सामान्य नहीं हुईं हैं। ऐसे में अगर NEET और JEE परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों ने कुछ चिंताएं जाहिर की हैं तो भारत सरकार व टेस्ट कराने वाली संस्थाओं को उस पर सही से सोच विचार करना चाहिए।'





लाखों छात्रों की जिंदगी से खेल रही है केंद्र सरकार



मामले पर आम आदमी पार्टी नेता व दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, 'JEE-NEET की परीक्षा के नाम पर लाखों छात्रों की ज़िंदगी से खेल रही है केंद्र सरकार। मेरी केंद्र से विनती है कि पूरे देश में ये दोनो परीक्षाएँ तुरंत रद्द करें और इस साल एडमिशन की वैकल्पिक व्यवस्था करे। अभूतपूर्व संकट के इस समय में अभूतपूर्व कदम से ही समाधान निकलेगा।'





बता दें कि आईआईटी में प्रवेश के लिए होने वाले एग्जाम JEE मेन 1 और 6 सितंबर को वहीं NEET एग्जाम 13 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही मामले पर छात्रों की याचिका को खारिज कर चुका है।