नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली की सरहद पर किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं। किसानों की समस्या को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री मोदी पर तंज़ कसते हुए उन्हें किसानों से किए अपने वादे की याद दिलाई है। 



राहुल गांधी ने कहा है कि मोदी ने वादा तो किसानों की आय दोगुनी करने का किया था, लेकिन असल में उन्होंने काम अपने पूंजीपति मित्रों की आय चौगुनी करने का किया। किसानों की आय दोगुनी होने की बजाय आधी होने का खतरा है। ऐसे में राहुल गांधी ने मोदी सरकार को झूठ की, लूट की और सूट-बूट की सरकार करार दिया है। 



राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है। वीडियो में किसानों पर पुलिस आंसू गैस, वॉटर कैनन और लाठियां बरसाती नज़र आ रही है, जबकि पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण चल रहा है, जिसमें वो किसानों के हित में काम करने का दावा कर रहे हैं। किसानों के साथ हो रहे क्रूरता पूर्ण बर्ताव की तस्वीरों के पीछे मोदी की आवाज़ में किसानों की आय दोगुनी करने की बातें पूरी तरह विरोधाभासी लग रही हैं।  राहुल ने इस वीडियो को साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा है, ' कहा - किसानों की आय दोगुनी होगी। किया - मित्रों की आय चौगुनी और किसानों की आय आधी। झूठ की , लूट की, सूट बूट की सरकार।'





बता दें कि इस समय दिल्ली की हरियाणा और यूपी से सटी सीमाओं पर पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत देश के कई इलाकों से आए किसान कृषि कानूनों के खिलाफ धरने पर डटे हुए हैं। मंगलवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच हुई बातचीत बेनतीजा रही। अब गुरुवार को अगले दौर की बातचीत होनी है।