नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज रक्षा मामलों की संसदीय समिति की बैठक से वॉकआउट कर दिया। मीडिया में आई खबर के मुताबिक राहुल गांधी ने समिति में लद्दाख में चीन की आक्रामकता जैसे गंभीर मुद्दे पर चर्चा करने की मांग की। लेकिन संसदीय समिति के अध्यक्ष और बीजेपी नेता जुएल उरांव ने इसकी इजाजत नहीं दी। अध्यक्ष के इस रवैये से नाराज़ होकर राहुल ने बैठक से वॉकआउट कर दिया। बताया जा रहा है कि जिस समय ये वाकया हुआ उस वक्त समिति में सेना की वर्दी पर चर्चा हो रही थी।   

हिंदी अख़बार हिंदुस्तान ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि समिति की बैठक में थलसेना, नौसेना और वायुसेना के कर्मियों के लिए वर्दी के मुद्दे पर चर्चा की जा रही थी। राहुल गांधी ने कहा कि इस पर चर्चा करने के बजाय नेताओं को राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों और लद्दाख में तैनात सशस्त्र बलों को मजबूत करने के बारे में चर्चा करनी चाहिए। राहुल गांधी का कहना था कि वर्दी के संदर्भ में फैसला लेने का काम सेना से जुड़े लोगों पर छोड़ देना चाहिए और राजनेताओं को इसकी बजाय राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अबम मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए। 

लेकिन समिति के अध्यक्ष ने राहुल गांधी को बोलने की अनुमति नहीं दी। जिसके बाद राहुल गांधी ने बैठक से वॉकआउट का फैसला किया। इसके बाद समिति की बैठक में शामिल कांग्रेस सांसद राजीव सातव और रेवंत रेड्डी भी उनके साथ बाहर चले गए। खबर के मुताबिक संसदीय समिति की जिस बैठक में ये वाकया हुआ, उसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत भी मौजूद थे।