जयपुर। राजस्थान विधानसभा में पिछले सप्ताह सरकार के विश्वास मत पर बहस के दौरान सदन में मौजूद ना रहने पर बीजेपी ने अपने चार विधायकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। पार्टी ने इन विधायकों को जयपुर बुलाया है। इन चार विधायकों के नाम हरेंद्र निनामा, गोपी चंद मीणा, कैलाश मीणा और गौतम मीणा हैं।

दरअसल, विश्वास मत पर चर्चा वाले दिन बीजेपी की तरफ से व्हिप जारी कर सभी विधायकों को विधानसभा में उपस्थित रहने के लिए कहा था। नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने बताया कि ये चार विधायक उस दिन विधानसभा में तो आए थे लेकिन एक छोटे अंतराल के बाद चले भी गए जबकि सदन की कार्यवाही बाद में फिर से शुरू हुई थी। उन्होंने कहा कि विधायकों के स्पष्टीकरण के बाद उनके ऊपर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

चौदह अगस्त को शुरू हुए विधानसभा सत्र में अशोक गहलोत सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत का प्रस्ताव रखा था। सचिन पायलट और बाकी बागियों की घरवापसी से अशोक गहलोत सरकार को मिली मजबूती के चलते यह विश्वास मत ध्वनिमत से पारित हो गया था। अशोक गहलोत ने इस जीत को लोकतंत्र की जीत और बीजेपी की धनबल की राजनीति की करारी हार बताया था।