पटना। बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए राष्ट्रीय जनता दल भी अपना प्रत्याशी उतार सकती है। यदि ऐसा होता है तो बुधवार को अध्यक्ष पद के चुनाव में मतदान कराना पड़ेगा। राजद की ओर से प्रत्याशी के रूप में फिलहाल अवध बिहारी चौधरी, भाई वीरेंद्र और ललित यादव के नाम चर्चा में हैं। माना जा रहा है कि इस बारे में अंतिम फैसला पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की मंज़ूरी मिलने के बाद ही किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि कुछ प्रमुख विधायकों को मंगलवार को विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के आवास पर बुलाया गया है। राजद के प्रत्याशी उतारने को लेकर अंतिम फैसला पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद को करना है। लालू की हरी झंडी मिलने के बाद ही आरजेडी प्रत्याशी महागठबंधन का चेहरा होगा।

राजद विधायक दल की बैठक मंगलवार की शाम पांच बजे राबड़ी आवास पर होगी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में पार्टी अगले तीन दिनों में सदन में सरकार को घेरने की रणनीति तय करेगी। राजद विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है और महागठबंधन के अन्य सदस्यों कांग्रेस व वाम दलों के साथ मिलकर विपक्ष इस बार मजबूत भूमिका में है।