गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब झाड़ू और रस्सी के गोदाम में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से गोदाम में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि किसी जनहानि की कोई खबर नहीं है।

घटना गोरखपुर के तिवारीपुर थाना क्षेत्र के निजामपुर की है। बताया जा रहा है कि निजामपुर के झाडू और रस्सी के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। जब लोगों ने गोदाम से धुआं उठता देखा तब वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जिसके बाद इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। रास्ता संकरा होने की वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को गोदम तक पहुंचने में काफी परेशानी हुई। 

जानकारी के मुताबिक, यह गोदाम विकास चौरसिया का है, जो ईश्वर चंद गुप्ता के मकान में किराए पर लिया गया है। घटना सुबह के वक्त करीब 8.30 बजे की है। जब मकान के मालिक को गोदाम में आग लगने की भनक लगी तो उसने इस बारे में गोदाम के मालिक विकास चौरसिया को बताया। वहीं आग को बुझाने में दमकल विभाग की करीब 7 गाड़ियां लगीं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी डीके सिंह ने खुद मोर्चा संभाला। गोदाम के मालिक विकास चौरसिया ने बताया कि गोदाम में करीब 15 लाख रुपये का सामान रखा हुआ था।