सासाराम। बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना से ठीक एक दिन पहले सासाराम में स्ट्रांग रूम परिसर में देर रात एक ट्रक के प्रवेश को लेकर भारी हंगामा हो गया। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं ने ईवीएम की सुरक्षा में कथित सेंधमारी का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध-प्रदर्शन किया।

सासाराम के बाजार समिति तकिया परिसर स्थित स्ट्रांग रूम के पास उस वक्त तनाव पैदा हो गया जब रात के अंधेरे में एक ट्रक खाली टीन के बक्सों के साथ परिसर में घुस गया। RJD कार्यकर्ताओं ने इसे EVM को बदलने या वोट की चोरी की कोशिश बताते हुए तत्काल हंगामा शुरू कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, यह ट्रक चेनारी विधानसभा के शिवसागर डिस्पैच सेंटर से खाली बक्सा लादकर परिसर में आया था।

यह भी पढ़ें:मुरैना में खाद की कालाबाजारी से किसान त्रस्त, तीन महीने लाइन में लगने के बाद भी नहीं मिली एक बोरी खाद

RJD कार्यकर्ताओं का आरोप है कि देर रात लगभग 3 बजे मतदान चुराने का प्रयास किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए लगे सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए गए थे। कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि उनके द्वारा पकड़े जाने पर ही यह प्रयास विफल हुआ।

विरोध-प्रदर्शन की सूचना मिलते ही दिनारा से RJD प्रत्याशी राजेश यादव, सासाराम से प्रत्याशी सतेंद्र साह और नोखा से प्रत्याशी अनीता चौधरी सहित कई प्रत्याशी और उनके समर्थक मौके पर पहुंचे और विरोध में धरने पर बैठ गए।

यह भी पढ़ें:IAS बनने के सपने के लिए भोपाल की टॉपर साक्षी ने छोड़ा था घर, पुलिस को इंदौर में एक फैक्ट्री के पास मिली

RJD प्रत्याशी अनीता चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए सवाल उठाया, "क्वेश्चन तो है कि इतनी रात में क्यों आया? ये चीजें दिन में भी हो सकती थीं, पब्लिक के सामने हो सकती थीं। जान-बूझकर इस तरह की चीजें क्यों भेजी गई हैं कि पब्लिक भी परेशान हो। अगर चीजें लीगल हैं तो मेरे ख्याल से हर एक चीज का टाइम होता है और सही टाइम पर होना चाहिए था। इतनी रात को नहीं। मतलब लीगली भी अगर किया जा रहा है तो दिन में आना चाहिए था।" जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने क्या देखा तो उन्होंने कहा कि उनके सामने जो बक्से खुले, वे खाली थे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी (DM) उदिता सिंह और पुलिस अधीक्षक (SP) रौशन कुमार तत्काल स्ट्रांग रूम परिसर पहुँचे। उन्होंने RJD प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को समझाने का प्रयास किया। डीएम-एसपी ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश की लेकिन प्रत्याशियों ने यह भी आरोप लगाया कि प्रशासन मामले को दबाने के लिए बल प्रयोग कर रहा है।

यह भी पढ़ें:हम 18 नवंबर को शपथ लेंगे, तेजस्वी यादव ने एग्जिट पोल्स को बताया मनोवैज्ञानिक दबाव

रोहतास एसपी रौशन कुमार ने बल प्रयोग के आरोपों का खंडन किया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने इस घटना के संबंध में चेनारी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम रोहतास ललित रंजन से स्पष्टीकरण मांगा है कि स्ट्रांग रूम को सील करने के बाद भी खाली बक्से लदा ट्रक क्यों भेजा गया।

ईस्वघाटना का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में सासाराम स्थित स्ट्रांग रूम के बाहर एक ट्रक खड़ी है जिसमें कई सारे खाली बक्से लड़े है। एक एक कर उन बक्सों को खुलवाया जा रहा है।  वीडियो में एक अन्य RJD नेता ने बताया कि उन्होंने इस पूरी घटना के संबंध में सामान्य प्रेक्षक को एक पत्र दिया है। उन्होंने कहा कि यह काम ऑब्जर्वर का है कि वह प्रत्याशियों को संतुष्ट करें और इस अनाधिकृत गाड़ी के प्रवेश पर कार्रवाई करें। उन्होंने पर्यवेक्षक से संतुष्ट करने और सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना कल यानी 14 नवंबर को होनी है। इस घटना ने मतगणना से ठीक पहले ईवीएम की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है।

यह भी पढ़ें:भोपाल में 12वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, स्कूल नहीं जाने को लेकर मां ने लगाई थी फटकार