जयपुर। राजस्थान के पूर्व उपमख्यमंत्री सचिन पायलट ने टोंक क्षेत्र में ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अपने विधायक निधि से योगदान देने का फैसला किया है। टोंक सीट से विधायक सचिन पायलट ने क्षेत्र में 100 ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भी लिखा है। 

22 अप्रैल को मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में सचिन पायलट ने कहा है कि कोविड 19 की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री सहायता कोष में से विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कोष से 100 ऑक्सीजन सिलेंडर क्रय करने हेतु 15 लाख रुपए की राशि स्वीकृत किए जाने की अभिशंषा करता हूं। 

हालांकि यह पहली दफा नहीं है जब सचिन पायलट कोरोना काल में अपने क्षेत्र की जनता के लिए आगे आए हों। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे पहले भी सचिन पायलट टोंक के ज़िला सआदत अस्पताल में मशीनरी और तमाम ज़रूरी उपकरणों की व्यवस्था के लिए विधायक निधि से 1.40 करोड़ रुपए का योगदान दे चुके हैं।