जयपुर। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। इसकी जानकारी खुद सचिन पायलट ने ट्वीट कर दी है। सचिन पायलट ने गुरुवार शाम ट्वीट कर कहा कि 'मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरे संपर्क में आए लोगों से अपील है कि वे भी जल्द ही अपना कोरोना टेस्ट करा लें। मैं फिलहाल डॉक्टरों की सलाह ले रहा हूं। जल्द ठीक होने की उम्मीद करता हूं।'



 





 



सचिन पायलट से पहले राजस्थान के कई नेता कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। गहलोत सरकार में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। राजस्थान से आने वाले तीन केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।



भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल भी कोरोना के चपेट में आ चुके हैं। इसके अलावा बीजेपी के उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, कांग्रेस के पूर्व मंत्री रमेश मीणा और विश्वेंद्र सिंह जैसे तमाम नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।