नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। जस्टिस चंद्रचूड़ की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। चंद्रचूड़ ने एक स्टाफ के कोरोना से संक्रमित होने के बाद जांच कराई थी। फिलहाल चंद्रचूड़ की हालत स्थिर है। उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण हैं। 

जस्टिस चंद्रचूड़ इस समय सुप्रीम कोर्ट में कोरोना से जुड़े मामलों की सुनवाई कर रहे हैं। चंद्रचूड़ कोरोना की सुनवाई करने वाले बेंच के अध्यक्ष हैं। चंद्रचूड़ के कोरोना से संक्रमित होने के बाद गुरुवार को कोरोना मामले पर होने वाली सुनवाई को टाल दिया गया है। सोमवार को इस मामले में पिछली सुनवाई हुई थी, जिसमें केंद्र सरकार ने कोर्ट में हलफनामा दायर किया था। 

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का जन्म 1959 में एक मराठी परिवार में हुआ था। चंद्रचूड़ बॉम्बे हाई कोर्ट में न्यायाधीश रहे। इसके साथ ही वे इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भी रह चुके हैं। चंद्रचूड़ सन् 2000 में बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचे। करीब तेरह वर्षों तक वे बॉम्बे हाई कोर्ट के न्यायाधीश रहे। इसके बाद वे 2013 से 2016 तक इलाहाबाद हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश रहे। 2016 में चंद्रचूड़ सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त हुए थे। चंद्रचूड़ भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश वाईवी चंद्रचूड़ के बेटे हैं।