मुंबई। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच में अब तेज़ी बढ़ गई है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो, सीबीआई ने अभिनेता की मौत के रहस्य सुलझाने के लिए जलेबी फेम एक्टर रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। रिया के अलावा 5 अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है। 



सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने पूरे मामले को अब अपने हाथ में ले लिया है। सीबीआई ने इसके लिए विशेष जांच दल एसआईटी भी गठित कर दी है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत की तथाकथित गर्ल फ्रेंड रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। रिया चक्रवर्ती के अलावा अभिनेत्री के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती के साथ सैमुअल मिरांडा और श्रुति मोदी पर सीबीआई ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।  





सीबीआई का विशेष दल अब इस पूरे मामले की गुत्थी सुलझाने में जुट गया है। सीबीआई के विशेष दल में मनोज शशिधर पूरी जांच की अगुवाई करेंगे। तो वहीं डीआईजी गगनदीप गंभीर मामले की निगरानी करेंगे। अनिल यादव को मामले की जांच के लिए इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर नियुक्त किया गया है।



Click Sushant Singh Rajput Death Case: केंद्र ने स्वीकार की सीबीआई जांच की मांग



सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दिवंगत अभिनेता के पिता ने पटना पुलिस से रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत को प्यार के जाल में फंसाने, पैसे की उगाही करने तथा सुशांत की मौत का जिम्मेदार बताते हुए शिकायत की थी। जिसके बाद पटना पुलिस की टीम मुंबई पहुंच गई लेकिन मुंबई पुलिस ने जांच में किसी तरह का सहयोग नहीं किया। इसी बीच रिया चक्रवर्ती बिहार से केस को ट्रांसफर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई। इसी बीच बिहार सरकार ने केंद्र सरकार को अभिनेता की अब तक रहस्य बनी हुई मौत की जांच मुंबई पुलिस की जगह सीबीआई को देने की मांग की थी। जिसकी जानकारी खुद सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने शीर्ष अदालत में दी थी।