छपरा। बिहार के छपरा में दोहरे हत्याकांड के एक आरोपी की भीड़ की पिटाई से मौत हो गई। ये आरोपी भी उन पांच बदमाशों में शामिल था, जिन्होंने छपरा ज़िले के मोतीराजपुर गांव में बीती रात अंधाधुंध फायरिंग करके दो लोगों की हत्या कर दी थी। जिनकी हत्या की गई वे चाचा-भतीजे थे। 

हमला करने के बाद चार बदमाश तो भाग गए, लेकिन एक आरोपी परशुराम राय हमले से गुस्साए गांव-वालों के हाथ आ गया, जिन्होंने उसे पकड़ने के बाद जमकर पिटाई कर दी। बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में लिया, लेकिन तब तक भीड़ की पिटाई से वो बुरी तरह ज़ख्मी हो चुका था।

घायल आरोपी को पुलिस ने पहले तो पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, लेकिन उसकी नाज़ुक हालत देखकर डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच पटना के लिए रेफर कर दिया था। लेकिन पटना ले जाते वक्त रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के मामले में बाकी चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने चारों गिरफ्तार आरोपियों के पास से 2 जिंदा बम और रायफल भी बरामद किए हैं। रविवार की रात इन बदमाशों की फायरिंग में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिन्हें पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनमें से नागेंद्र सिंह और संजय सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 30 नवंबर को नागेंद्र सिंह की बेटी की शादी होनी थी। घर में उसकी तैयारी चल रही थीं। वारदात के बाद घर में कोहराम मच गया है।

तीसरे घायल नित्यानंद सिंह का अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। लेकिन पुलिस के मुताबिक अब तक ये पता नहीं चल सका है कि हमलावरों ने चाचा-भतीजे की हत्या किस वजह से की।