केरल के कोझिकोड में शुक्रवार को एयर इंडिया का जो विमान हादसे का शिकार हुआ था वह क्रैश होने से पहले रनवे पर एक किलोमीटर आगे जाकर लैंड किया था। न्यूज़ चैनल एनडीटीवी इंडिया ने DGCI के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। हादसे से पहले रनवे के जिस प्वाइंट पर विमान को उतरना था, विमान उसके एक किलोमीटर बाद उतरा। नतीज़तन विमान का संतुलन बिगड़ गया और वह खाई में जा गिरा। DGCA अधिकारियों ने जानकारी दी है कि विमान का ब्लैक बॉक्स मिल चुका है। बॉक्स मिलने के बाद अब कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर के जरिए दोनों पायलटों के बीच हादसे के दौरान की गई बातचीत को सुना जा सकता है। संभावनाएं जताई जा रही है कि इससे हादसे की असली वजहों का पता चल सकेगा।

चश्मदीद ने बताया आंखों देखा हाल

इस दुर्घटना के दौरान मौके पर मौजूद सीआईएसएफ के एसआई अजित सिंह ने आंखों देखा हाल बताया है। अजीत ने कहा, 'मैं साढ़े सात बजे तीसरे राउंड के लिए निकला और इमरजेंसी फायर गेट पर पहुंचा जहां एएसआई मंगल सिंह ड्यूटी पर थे। मैं वहां बिल बुक पर साइन करने के बाद उनसे बात करने लगा। अचानक मेरी नजर ऊपर गई तो देखा कि एयर इंडिया की यह फ्लाइट डिसबैलेंस होकर नीचे पैरामीटर रोड की तरफ गिर रही है। जबतक मैं कंट्रोल रूम में इन्फॉर्म करता तबतक विमान नीचे गिर चुका था।' उन्होंने आगे बताया कि इसके बाद उन्होंने शिफ्ट आईसी, लाइन और ऑथोरिटी को कॉल किया जिसके तुरंत बाद 25-30 वालेंटियर्स और लोगों को बाहर निकालना शुरू किया।

विमान में मौजूद थे कोरोना पॉजिटिव लोग

वंदे भारत मिशन के तहत दुबई में फंसे भारतीय नागरिकों को ला रहे इस विमान में कोरोना संक्रमित लोग भी मौजूद थे। बीबीसी ने केरल सरकार में मंत्री केटी जलील के हवाले से बताया है कि विमान हादसे के शिकार 18 लोगों के कोरोना जांच किए गए हैं जिनमें अबतक 8 के नतीजे आए हैं। इसमें एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वहीं एक के पॉजिटिव होने का संदेह है। इसी बीच केरल के स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने उन बचावकर्मियों को क्वारंटाइन में जाने को कहा है जो कोरोना संबंधित दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर लोगों की जान बचाने में जुट गए थे।

26 यात्रियों की चली गई थी नौकरी, 3 शादी के लिए आ रहे थे वापस

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस विमान से वतन वापसी कर रहे 184 लोगों में 26 लोग ऐसे थे जो दुबई में नौकरी करते थे और कोरोना की वजह से उनकी नौकरी चली गई थी वहीं करीब 28 का वीजा एक्सपायर हो गया था। इसके अलावा 54 लोग घूमने के लिए दुबई गए थे लेकिन लॉकडाउन के कारण वहीं फंस गए थे और 6 लोग मेडिकल कारणों से भारत वापस आ रहे थे। इनमें तीन लोग ऐसे भी थे जिनकी शादी होने वाली थी और वे शादी के लिए भारत आ रहे थे। केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने बताया है कि हादसे में मारे गए 18 लोगों में से सात महिलाएं, सात पुरुष और चार बच्चे शामिल हैं।

बता दें कि शुक्रवार की शाम कोझिकोड हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें 190 लोग सवार थे। हादसे में दोनों पायलट समेत 18 लोगों की मौत हुई है वहीं दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हैं। विमान के केबिन क्रू के चार सदस्य सुरक्षित बताए जा रहे हैं। यह दुर्घटना इतना भयानक था कि विमान के दो टुकड़े हो गए थे। विमान के खाई में गिरने के बाद चारों ओर फैला चीख-पुकार, खून से सने बच्चे, एम्बुलेंस के सायरन की आवाज और परिसर में फैला अफरा-तफरी ने सभी को दहला दिया था।