मुंबई। शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राजस्थान में पनपते राजनीतिक अस्थिरता और महाराष्ट्र में सरकार के अस्थिर होने की संभावनाओं के बीच बीजेपी को अप्रत्यक्ष तौर पर चेतावनी दे डाली है। मुख्यमंत्री ठाकरे ने शिवसेना के मुखपत्र सामना के एक साक्षात्कार में कहा है कि जिसे मेरी सरकार गिरानी है गिराए, फिर मैं देखता हूं। ठाकरे ने पूछा कि आखिर इंतज़ार किसका है। 

सरकार की स्टेयरिंग मेरे हाथ में 
महाराष्ट्र की वर्तमान सरकार पर राज्य की विपक्षी पार्टी हमेशा यह आरोप लगाती रहती है कि राज्य की सरकार तीन पहियों वाली सरकार है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि सरकार तीन पहियों वाली ज़रूर है लेकिन गरीबों का वाहन है। ठाकरे ने कहा कि इस वाहन की स्टेयरिंग मेरे हाथ में है। 

बुलेट ट्रेन की जगह रिक्शा को तरजीह दूंगा 
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर उन्हें बुलेट ट्रेन और रिक्शा में किसी एक का चुनाव करना पड़ा तो वे रिक्शा को चुनेंगे। सामना को दिए साक्षात्कार में मुख्यमंत्री ने कहा है कि मैं गरीबों के साथ खड़ा रहूंगा। मेरी यह भूमिका मैं बदलता नहीं हूं। ठाकरे ने कहा कि कोई ऐसी सोच न बनाए कि अब मैं मुख्यमंत्री बन गया हूं, मतलब बुलेट ट्रेन के पीछे खड़ा रहूंगा। मैं मुख्यमंत्री होने के नाते सर्वांगीण विकास करूंगा।

पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं का महज़ इस्तेमाल किया जाता है 
उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में भी मध्य प्रदेश और राजस्थान की तर्ज़ पर ऑपरेशन लोटस की संभावनाओं पर बातचीत करते हुए कहा कि ' मैं इसपर भविष्यवाणी कैसे कर सकता हूं। कोई एक बार जोड़ तोड़ कर के देखो तो सही।' पार्टी छोड़कर विपक्षी दलों में जाने वाले नेताओं के संबंध में उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोई एक ऐसा नेता नहीं है जो अपनी पार्टी छोड़कर विपक्षी पार्टी में गया हो, और सर्वोच्च पद पर पहुंचा हो। ठाकरे ने कहा कि हर तोड़ फोड़ के पीछे ' इस्तेमाल करो और फेंक दो ' की ही नीति अपनाई जाती है। ठाकरे ने पूछा कि बागी नेताओं को अपनी पार्टी में ऐसा क्या नहीं मिलता जो वे दूसरी पार्टी में जाते हैं।