नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग, UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में प्रदीप सिंह ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा है। फाइनल रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया गया है।

उम्मीदवार इस वेबसाइट पर अपनी रिजल्ट देख सकते हैं। सितंबर, 2019 में आयोजित हुई लिखित परीक्षा और फरवरी-अगस्त, 2020 में हुए इंटरव्यू के आधार पर आयोग ने उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी की है। 

परीक्षा में कुल 829 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल किया है। इसमें सबसे ज्यादा 304 उम्मीदवार जनरल कैटेगरी से, 78 ईडब्ल्यूएस, 251 ओबीसी, 129 एससी और 67 एसटी कैटेगरी से हैं।

चुने गए उम्मीदवारों में से 180 उम्मीदवारों को IAS रैंक मिला है। 24 को IFS रैंक, 150 उम्मीदवारों को IPS कैटेगरी में और 438 को सेंट्रेल सर्विसेज़ ग्रुप ए में जगह मिली है। 135 कैंडिडेट्स ग्रुप बी लेबल सर्विस के लिए चुना गया है। 11 केंडिडेट्स का रिजल्ट रोक लिया गया है।