नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन अभ्यार्थियों ने प्री परीक्षा पास की है वो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपीएससी ने इस बाबत एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि आयोग ने ई एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए हैं। ये एडमिट कार्ड 17 जनवरी 2021 तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। इस बीच अभ्यर्थी इसे डाउनलोड कर लें और सॉफ्ट कॉपी सेव करने के साथ-साथ प्रिंट आउट लेकर भी रख लें। आयोग द्वारा किसी भी अभ्यर्थी को अलग से एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी नहीं भेजी जाएगी।' इसी के साथ अब जो अभ्यर्थी यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 में सफल हुए थे, वे अब मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

मुख्य परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों के लिए जन्मतिथि, कैटेगरी (एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, विकलांगता, भूतपूर्व सैनिक) और शैक्षिक योग्यता के समर्थन में स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट्स, परीक्षा फीस के साथ डीएएफ-I जमा करना अनिवार्य होता है। सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 का आयोजन 4 अक्टूबर को किया गया था। 23 अक्टूबर को इसका परिणाम जारी कर दिया गया था।

बता दें कि यूपीएससी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) , भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) समेत की तरह की सिविल सेवओं के लिए अधिकारियों का चयन करने के लिए प्रतिवर्ष तीन चरणों में प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार सिविल सेवा परीक्षा आयोजित कराती है।