यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा को स्थगित कर दिया है. अब इसकी घोषणा 5 जून को की जाएगी.

यूपीएससी की तरफ से जारी एक नोटिफिकेशन में कहा गया कि हालात को देखते हुए 5 जून 2020 को नई परीक्षा तिथि आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी.

इससे पहले यूपीएससी ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया था. यह पहले 31 मई को आयोजित की जानी थी. इसकी नई तारीखों की ही घोषणा की जानी थी.

बताया जा रहा है कि कुछ कारणों की वजह से प्रारंभिक परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा नहीं की जा सकी.

इस साल होने वाली यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया 12 फरवरी से 3 मार्च तक चली थी. वहीं इस बार करीब 10 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन किया है. इस बार 796 पदों पर भर्तियां होंगी.