सिंगापुर। दुनियाभर में अपने नए इनोवेशन के लिए मशहूर आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल का एक रिटेल स्टोर इन दिनों सुर्खियों में है। एप्पल कंपनी में सिंगापुर में एक ऐसा अनोखा स्टोर खोला है जिसे देखकर हर कोई अचंभित है। कंपनी ने सिंगापुर में अपना तीसरा रिटेल स्टोर खोला है जो देखने में बिल्कुल फ्लोटिंग बॉल की तरह है। यह एक विशालकाय फुटबॉल की आकृति वाला स्टोर है जो पानी में तैरता हुआ नजर आएगा। गोल आकार की डिजाइन में एप्पल का यह पहला स्टोर है।

दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस महामारी के कारण एप्पल का खुदरा कारोबार भले ही बुरी तरह से प्रभावित हुआ हो बावजूद इसके कंपनी अपनी नेटवर्क और स्टोर्स की संख्या बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसी कड़ी में एप्पल ने सिंगापुर में खुले एप्पल के इस स्टोर ने सभी को हैरत में डाल दिया है।

एप्पल का यह स्टोर एक लग्जरी होटल और रिसॉर्ट का हिस्सा है। हालांकि अभी इसका इंटीरियर कैसा है इस बात की जानकारी नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि जल्द ही इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

एप्पल के इस स्टोर का खुलासा टेक्नोलॉजी एनालिस्ट ब्रायन मा के एक ट्वीट से हुई। उन्होंने इस स्टोर की फ़ोटो पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी। इस ट्विट के मुताबिक Apple का नया स्टोर ग्लास पैनल से बनाया गया है, जिसका उपरी हिस्सा दिन के वक्त आसमान के गहरे नीले रंग और सफेद रंग के बादलों जैसा नजर आएगा, जबकि निचले हिस्से पर पानी की तरंगे नजर आएंगी। वहीं रात में Apple का नया स्टोर पानी तरंगों के साथ तैरता हुआ प्रतीत होगा।

साधारण शब्दों में कहें, तो Apple का नया स्टोर मौसम के मिजाज के हिसाब से रंग बदलता है। मतलब अगर बारिश के बाद आसमान पर इंद्रधनुष दिखेगा, तो उसका रिफ्लेक्शन एप्पल के नए स्टोर पर दिखेगा। यह अजूबा स्टोर एप्पल का 512वां स्टोर है।