मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ऑडियो पर कांग्रेस नेता व राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने सवाल किया है कि जिस तरह से धन बल का प्रयोग मध्य प्रदेश की सरकार गिराने में हुआ, क्या अटल जी इसे स्वीकार करते?



गौरतलब है कि मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 8 जून को इंदौर दौरे के दौरान सांवेर गए थे। वहां भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनका ऑडियो और अब वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वे कहते सुनाई दे रहे हैं कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व चाहता था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को गिराया जाए। ऐसे में ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और तुलसीराम सिलावट को अपने खेमे में लाए बगैर प्रदेश की कमलनाथ सरकार को गिराना संभव नहीं था।



कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने ट्वीट किया है कि केंद्रीय नेतृत्व को लेकर शिवराज सिंह चौहान का जैसा वक्‍तव्‍य आया है क्या ऐसी सोच या परिकल्पना अटल जी के नेतृत्व काल में संभव थी? जिस तरह से धन बल का प्रयोग मध्य प्रदेश की सरकार गिराने में हुआ, क्या अटल जी इसे स्वीकार करते? क्या नैतिकता का चिंतन भाजपा में समाप्त हो चुका है?