सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि कोई भी भारतीय क्षेत्र में नहीं घुसा और न ही किसी भारतीय चौकी पर कब्जा किया गया है। इस बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित विपक्ष ने तीखे प्रश्‍न किए तो प्रधानमंत्री कार्यालय को स्‍पष्‍टीकरण देना पड़ा। पीएमओ ने कहा कि 15 जून की रात झड़प इसलिए हुई क्योंकि चीन LAC के पास एक ढांचा खड़ा करने की कोशिश कर रहा था और इस कार्रवाई को रोकने को तैयार नहीं था। सरकार ने कहा है कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछलोग इसे गलत संदर्भ में पेश करने की कोशिश कर रहे हैं।  

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर पूछा था कि यदि धरती चीन की थी तो हमारे सैनिक क्यों और कहां शहीद हुए? उन्होंने आरोप लगाए हैं कि पीएम ने चीन के आक्रामक रूख के चलते भारतीय इलाकों को सरेंडर कर दिया है। इन सवालों के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि यह बात भारतीय सेना द्वारा चीनी हमले की कोशिशों को नाकाम कर देने के सन्दर्भ में कही गई थी। 

प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर कांग्रेस सहित समूचे विपक्ष ने गलवान घाटी पर चीन के दावे को लेकर सरकार से अपना रुख स्पष्ट करने की मांग की थी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने पूछा है कि

अगर किसी चीनी सैनिक ने एलएसी पार नहीं किया और भारतीय सीमा में नहीं घुसा तो पांच-छह मई को दोनों सेनाओं का आमने-सामने आना क्या था?

पांच मई से छह जून के बीच स्थानीय भारतीय कमांडर अपने चीन समकक्षों के साथ किन मुद्दों पर बात कर रहे थे? छह जून को देनों देशों के कोर कमांडर स्तर की बातचीत के दौरान किस विषय पर बात हुई?

चिदंबरम ने यह भी पूछा, ‘‘ अगर कोई चीनी सैनिक भारतीय सीमा में दाखिल नहीं हुआ तो 15-16 जून को दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प कहां हुई?

20 भारतीय सैनिक कहां शहीद हुए? अगर चीनी सैनिक भारतीय सीमा में नहीं घुसे थे तो फिर विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान में पूर्व यथास्थिति की बहाली की बात क्यों हुई?’’ हमारे सैनिकों ने क्यों और कहां बलिदान दिया?’’

इन सवालों के बाद पीएमओ ने बयान जारी कर कहा है कि सैनिकों के बलिदानों ने ढांचागत निर्माण और 15 जून को गलवान में अतिक्रमण की चीन की कोशिशों को नाकाम कर दिया। सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने जो कहा था उस पर जानबूझकर गलत धारणा फैलाई जा रही है। 

अमित शाह ने सैनिक के पिता का वीडियो साझा किया

इस स्पष्टीकरण से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सवालों का जवाब देने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई के हवाले से चीनी हमले में घायल सैनिक के पिता का वीडियो साझा किया है। जिसमे घायल सैनिक सुरेंद्र सिंह के पिता बलवंत सिंह राहुल गाँधी को राजनीति न करने की सलाह दे रहे हैं। घायल सैनिक के पिता यह कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि उनका बेटा जल्द ही लड़ने के लिए तैयार हो जाएग। अमित शाह ने वीडियो रिट्वीट कर कहा है कि ' ऐसे समय में जब पूरा देश एकजुट है तो राहुल गांधी को भी इस घटिया राजनीति से ऊपर उठकर देश के लिए खड़ा होना चाहिए।